Board Exam Mein 450+ Ank Kaise Laen
Bihar Board

Board Exam Mein 450+ Ank Kaise Laen : बिहार बोर्ड फाइनल बोर्ड परीक्षा में 450+ अंक कैसे लाएं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Board Exam Mein 450+ Ank Kaise Laen : अगर आप यह सोच रहे हैं फाइनल बोर्ड परीक्षा में 450 अंक कैसे लाएं तो इसके लिए बहुत ही ज्यादा नियम का पालन करना होगा अगर नियम का पालन लगातार 5 महीना तक कर लेते हैं तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता ₹450 अंक लाने से इसलिए हम आर्टिकल में विस्तार से जानकारी सभी विद्यार्थी को बताने वाले हैं।

सभी विद्यार्थी का सपना होता है कि फाइनल बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके अपने गांव तथा माता-पिता का नाम रोशन करें लेकिन ऐसा सभी विद्यार्थी नहीं कर पाते हैं उनको यह पता नहीं होता है की पढ़ाई कैसे करें ताकि बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त हो सके।

स्टडी प्वाइंट कैसे तैयारी करें?

सभी छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने समय अनुसार एक टाइम टेबल को तैयार करें और जिसके अंतर्गत एक दिन में काम से कम 6 घंटे पढ़ाई जरूर करें।

पढ़ाई करने का सबसे बढ़िया समय सुबह 4:00 से लेकर 6:00 बजे तक सेल्फ स्टडी करना चाहिए उसके बाद नाश्ता करके दोपहर एक से दो घंटा प्रश्न पत्र को सॉल्व करें उसके बाद शाम 6:00 बजे से लेकर रात 11:00 तक बारीकी से सारा सिलेबस पर फोकस करें।

जो विषय कठिन लगता है पढ़ाई करने में उसे विषय पर थोड़ा ज्यादा समय देकर पढ़ाई करें।

रात के समय सभी छात्र एवं छात्राओं को ट्यूशन तथा कोचिंग के कॉपी का फेयर करेंगे।

फाइनल बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें?

कोचिंग तथा ट्यूशन में दिए गए सभी होमवर्क को बार-बार रिवीजन करें एक्स्ट्रा समय देकर सभी विषय पर फोकस जरूर कर लें।

टॉपर छात्र एवं छात्राएं अपनी तैयारी क्वेश्चन बैंक से करें तथा अन्य प्रकाशन के कुछ टेक्स्ट बुक से भी तैयारी करें ताकि अनुभव अधिक प्राप्त हो सके क्वेश्चन बैंक ही बोर्ड का मॉडल पेपर प्रश्न पत्र होता है पिछले कई वर्षों से पूछा गया प्रश्न पत्र क्वेश्चन बैंक में रहता है।

अच्छे पॉइंट्स का लक्षण

अच्छे विद्यार्थी ज्यादातर अपना समय बर्बाद नहीं करते क्योंकि उनको यह पता होता है समय लौटकर कभी भी नहीं आता।

अच्छे विद्यार्थी ज्यादातर ज्यादा दोस्ती भी नहीं रखते हैं क्योंकि दोस्ती ज्यादा समय तक रहने पर बर्बाद हो जाता है इसलिए ज्यादा दोस्ती छात्राओं के लिए बेहतर नहीं है।

सभी छात्र एवं छात्राओं को ध्यान देना है पढ़ाई बिल्कुल बेहतरीन तरीके से करें टेबल पर बैठकर ही पढ़ाई करें बेड पर बैठकर पढ़ाई करने से नींद आ सकती है।

Also Read More….

Bihar Board Class 10th 12th Board Exam Mein 90% Rank Kaise Laen : बिहार बोर्ड क्लास 10th 12th बोर्ड एग्जाम 2025 में 90% अंक कैसे लाएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *